आईआईटी के इन छोरों ने जमी-जमाई कंपनियों के हिला दिए पैर, कुछ ही साल में करोड़ों का कारोबार!

नई दिल्‍ली: आईआईटी-दिल्ली के छात्र रहे चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने बहुत कम उम्र में कामयाबी हासिल की है। इन्‍होंने मिलकर सस्ता और छात्रों के लिए खास एंड्रॉइड लैपटॉप बनाया है। चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने 2015 में प्राइमबुक बनाने की शुरुआत क

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्‍ली: आईआईटी-दिल्ली के छात्र रहे चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने बहुत कम उम्र में कामयाबी हासिल की है। इन्‍होंने मिलकर सस्ता और छात्रों के लिए खास एंड्रॉइड लैपटॉप बनाया है। चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने 2015 में प्राइमबुक बनाने की शुरुआत की। उनका मानना था कि महंगे विदेशी ब्रांड्स के बीच छात्रों को किफायती विकल्प चाहिए। उन्होंने अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमओएस भी विकसित किया। प्राइमबुक अब शार्क टैंक इंडिया से मिले निवेश के बाद तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी का टारगेट इस साल 60,000 लैपटॉप बेचकर 80 करोड़ रुपये का कारोबार करना है। आइए, यहां चित्रांशु महंत और अमन वर्मा की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

पढ़ाई के दौरान ही लैपटॉप बनाने के बारे में सोचा

पढ़ाई के दौरान ही लैपटॉप बनाने के बारे में सोचा

चित्रांशु महंत और अमन वर्मा आईआईटी-दिल्ली के छात्र रहे हैं। दोनों ने 2015 में लैपटॉप बनाने का सपना देखा था। उस समय वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने पाया कि लेनोवो, आसुस और एचपी जैसे महंगे लैपटॉप के चलते छात्रों को परेशानी हो रही थी। उन्हें सस्ता विकल्प चाहिए। इसलिए दोनों ने 2018 में फ्लॉयडविज टेक्नोलॉजीज की शुरुआत की। यहीं से उनके खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमओएस का विकास शुरू हुआ। उन्‍हें लगा कि भारत और दूसरे विकासशील देशों में शिक्षा ज्यादातर एंड्रॉइड पर आधारित है। लैपटॉप स्मार्टफोन या टैबलेट से बेहतर है। इसलिए वे दोनों के फायदे वाला कंप्यूटर बनाना चाहते थे। एक ऐसा लैपटॉप जिसमें एंड्रॉइड ऐप्स और लैपटॉप की सुविधा दोनों हों।

कम कीमत ने छात्रों को लुभाया

कम कीमत ने छात्रों को लुभाया

प्राइमबुक के लैपटॉप खासतौर पर छात्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये हल्के और छोटे होते हैं। इनमें कंपनी का खुद का एंड्रॉइड 11-बेस्‍ड ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमओएस चलता है। इनकी कीमत 10,000 से 14,000 रुपये के बीच है। दो मॉडल उपलब्ध हैं - प्राइमबुक 4G और प्राइमबुक वाई-फाई। जैसा कि नाम से पता चलता है प्राइमबुक 4G में 4G सिम और वाई-फाई दोनों से इंटरनेट चलता है। प्राइमबुक वाई-फाई केवल वाई-फाई पर चलता है। दोनों में 11.6 इंच की स्क्रीन, कई चार्जिंग पोर्ट (टाइप सी, यूएसबी, मिनी-एचडीएमआई, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और 3.5mm जैक) हैं। इनमें 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 2Ghz मीडियाटेक प्रोसेसर - MT8183 (वाई-फाई) और MT8788 (4G) हैं। दोनों का वजन 1.065 किलोग्राम है। इन लैपटॉप पर सभी तरह के एंड्रॉइड ऐप और गेम्स, जैसे बीजीएमआई और फ्री फायर चल सकते हैं। 2019 के अंत में लॉन्च हुआ प्राइमओएस 2021 तक 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।

शार्क टैंक के जजों का जीता दिल

शार्क टैंक के जजों का जीता दिल

जनवरी 2023 में कंपनी शार्क टैंक इंडिया में दिखाई दी। अमन गुप्ता और पीयूष बंसल ने 3% इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये का निवेश किया। इससे ब्रांड को अच्छी पहचान मिली। मार्च 2023 में प्राइमबुक ने अपने लैपटॉप व्यावसायिक रूप से लॉन्च किए और वित्त वर्ष 2023-24 में 22,000 लैपटॉप बेचे। कंपनी ने लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस वित्त वर्ष में अब तक लगभग 40,000 प्राइमबुक बेचे जा चुके हैं। इससे चित्रांशु और अमन लगभग 55-60 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुके हैं। इस वित्त वर्ष के अंत तक उनका लक्ष्य लगभग 60,000 प्राइमबुक बेचकर 80 करोड़ रुपये का कारोबार करना है।

सर्विस के लिए घर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

सर्विस के लिए घर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

प्राइमबुक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बिकता है। वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 80-90% बिक्री ई-कॉमर्स और 10% B2B के जरिये हुई। इस वित्त वर्ष में यह अनुपात लगभग 50-50 है। कंपनी स्कूलों और कॉलेजों को भी बड़ी संख्या में लैपटॉप बेचती है। प्राइमबुक लैपटॉप पर 1 साल की वारंटी मिलती है। कंपनी सर्विस के लिए घर से पिकअप और ड्रॉप की मुफ्त सुविधा देती है। यानी आपको किसी भी तरह की सर्विस के लिए सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। 'मेड इन इंडिया' टैग से ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Weather: हरियाणा में शीतलहर जारी, लोगों को सुबह-शाम ठिठुरा रही ठंड; 7 शहरों की वायु गुणवत्ता खराब

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता , हिसार। शीतलहर चलने के साथ ही रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री था, जो मंगलवार को 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बुधवार को 10 जिलों में शीतलहर का सामना

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now